रविवार, 9 अगस्त 2020

19-20 जनवरी 2018, राज्यस्तरीय संगोष्ठी, समाज के नवनिर्माण में साहित्य और भाषा की भूमिका

पूना कॉलेज में राज्यस्तरीय संगोष्ठी संपन्न

दि. 19 जनवरी 2018 को पूना कॉलेज में राज्यस्तरीय संगोष्ठी "समाज के नवनिर्माण में भाषा और साहित्य की भूमिका/योगदान" संपन्न हुई. बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के आर्थिक सहयोग से संपन्न इस संगोष्ठी का उदघाटन उपप्राचार्य प्रा . मोइनुद्दीन खान ने किया. प्रमुख अतिथि  डॉ. राजेन्द्र श्रीवास्तव  जी ने अपने वक्तव्य में भाषा एवं साहित्य की भूमिका पर प्रकाश डाला. डॉ. . जी  खान  ने बीजभाषण में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, अरबी तथा फारसी भाषा एवं साहित्य कि समाज के नवनिर्माण में क्या भूमिका और योगदान रहा इसे स्पष्ट किया. जनाब मिर्ज़ा सलात बेग साहब ने अध्यक्षीय वक्तव्य किया. इस अवसर पर  मिस ज़ीनत मर्चेन्ट तथा डॉशाकिर शेख  मंच पर उपस्थित थे. उद्घाटन सत्र का सूत्र संचालन डॉ. शिरीन शेख ने तथा आभार उपप्राचार्य प्रा . मोइनुद्दीन खान ने किया.

हिंदी तथा अंग्रेजी सत्र की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉदानंद भोसले ने की.   विषय प्रवर्तक प्रोफेसर डॉ . चंद्रकांत मिसाल, डॉ .  विजय गाडे, डॉ. परवेज़ शेख , प्रपत्र पाठकों ने अपने विचार प्रस्तुत किये.

उर्दू सत्र की अध्यक्षता डॉ. गुलाम दस्तगीर ने की. डॉ. अब्दुस्समी नदवी विषय प्रवर्तक के रूप में उपस्थित थे. 

समापन समारोह के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. आफताब अनवर शेख  ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संगोष्ठी आयोजित करने की बात कही. इस अवसर पर  डॉ . सदरुल हसन नदवी द्वारा लिखित ‘अरबी भाषा का मराठी भाषा पर प्रभाव’ ग्रन्थ का विमोचन डॉ. सुभाष तलेकर तथा उपस्थित मान्यवरों के हाथों हुवा. प्रमुख अतिथि  डॉ . साहेब अली ने अपने विचार व्यक्त किये. इस सत्र का संचालन डॉ. अबरार अहमद ने तथा आभार उपप्राचार्य मोइनुद्दीन खान ने किया.

डॉ. आफताब अनवर शेख

       प्राचार्य












 









25 मार्च 2023 - इंद्रधनुष कवि सम्मेलन

पूना कॉलेज हिंदी विभाग , आय क्यू ए सी तथा प्रतिभा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कवि सम्मेलन इंद्रधनुष्य दि. 25   मार्च 2023   शाम...