सोमवार, 14 मार्च 2022

18 दिसंबर 2021 - विराट कवि सम्मेलन , संस्था एक प्रयास के तत्वावधान में

पूना कॉलेज में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह

दि. 18 दिसंबर 2021

     पूना कॉलेज, संस्था एक प्रयास एवं पृथा फ़ाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पूना कॉलेज में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। पृथा फ़ाउंडेशन की अध्यक्षा मीनक्षी भालेराव तथा पूना कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आफताब अनवर शेख को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। संस्था एक प्रयास के राष्ट्रीय संरक्षक महेंद्र माणिक ने उपस्थितों का स्वागत एवं प्रस्तावना की। मीनक्षी भालेराव ने अपने मन्तव्य में हिंदी के लिए लोगों को जोड़ने की बात कही।

      डॉ. आफताब अनवर शेख ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि आज हिंदी को रोजगार से जोड़ने की आवश्यकता है। हिंदी का अध्यापक कभी अपने छात्रों को निराश न करे, बल्कि हिंदी के छात्रों में नवचेतना निर्माण कर उनके उन्नत भविष्य के लिए प्रयास करे। हिंदी में कई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर छात्रों को मिल सकते है। मीडिया, अनुवाद, हिंदी अधिकारी, लेखक, कवि आदि कई क्षेत्रों में छात्र कामियाबी हासिल कर सकते है।  

     पाँच सत्रों में चले कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कविता राजपूत, मुंबई, निधि मैथिल भंडारे, पुणे, प्रा. सरिता दास भट्टाचार्य, नाशिक, श्री चन्द्रकान्त धस, वेदस्मृति कृति, पुणे ने की। वरिष्ठ कवि सुरजीत सिंग ज़ख्मी, इंदिरा शबनम  तथा आर.जे. योगी जी ने सभी कवियों में से उत्कृष्ठ पाठ करनेवाले तीन कवियों का सम्मान किया। जिसमें प्रथम प्रा. सरिता दास, द्वितीय डॉ. मनोज सूर्यवंशी तथा तृतीय ज़ुलेखा चौस रही।

     पूनम सिंह, चैतराली धामनकर, मीनल हरणे, डॉ. रीना रवि मालपानी, सतीश कुलकर्णी, कौसर जहां, डॉ. अनिता जठार, राजकुमार आर्यन, साम्यक्का भालेराव, माधवी जी, प्रचेतन पोतदार, गीतिका द्विवेदी, भावना गुप्ता, रंजीत सिंह, डॉ. अनिल बागवान, संजयनाथ झा, श्रुति पटोले, सर्वजीत किराड, चन्द्रशेखर सराफ़, अक्षय कांबले आदि ने अपनी काव्य रचनाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

     समापन सत्र की अध्यक्षता उपप्राचार्य इम्तियाज़ आग़ा ने की। उन्होने इस अवसर पर सभी आयोजकों तथा संयोजन में सहकार्य करनेवालों की सराहना की। सम्मेलन की सफलता हेतु ओंडरीला मुजूमदार, प्राचीती पुंडे, कशिश जुधानी, प्राजकता नोएल, आमिर खान, आरिफ़ शेख आदि ने सहयोग दिया।

     कार्यक्रम का संचालन संस्था एक प्रयास की महिला महामंत्री कवयित्री दीपिका कटरे ने तथा ऋण निर्देश हिंदी विभागाध्यक्ष सब लेफ्टनेंट डॉ. मोहम्मद शाकिर शेख ने किया।

 

डॉ. आफताब अनवर शेख

प्राचार्य






 

1 टिप्पणी:

25 मार्च 2023 - इंद्रधनुष कवि सम्मेलन

पूना कॉलेज हिंदी विभाग , आय क्यू ए सी तथा प्रतिभा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कवि सम्मेलन इंद्रधनुष्य दि. 25   मार्च 2023   शाम...