रविवार, 9 अप्रैल 2023

10 जनवरी 2023 - विश्व हिंदी दिवस समारोह

 





हिंदी छात्रों के लिए रोजगार के सुनहरे अवसर

पूना कॉलेज में विश्व हिंदी दिवस पर आयोजित समारोह में डॉ. शहाबुद्दीन ने किया मार्गदर्शन  

        “हिंदी विश्व भाषा बनने की ओर कदम बढ़ा रही है। हिंदी का अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए सरकारी तथा निजी क्षेत्रों में रोजगार के अनेक अवसर मौजूद हैं। हिंदी के छात्र अपना कैरियर इसमे बना सकते हैं। देश विदेश में हिंदी भाषा से संबन्धित अनेक अवसर उपलब्ध है। ज़रूरत इस बात की है कि हम खुद को इस काबिल बनाए।” ऐसा मन्तव्य डॉ. शहाबुद्दीन शेख ने विश्व हिंदी दिवस समारोह के अवसर पर व्यक्त किया। पूना कॉलेज हिंदी विभाग एवं आय क्यू ए सी द्वारा विश्व हिंदी दिवस समारोह के अवसर पर हिंदी में रोजगार के अवसर इस विषय पर हिंदी अध्यापक एवं छात्रों का मार्गदर्शन किया गया।

         प्राचार्य डॉ. आफताब अनवर शेख ने उदघाटन करते हुए कहा कि “ छात्र यदि चाहे तो वह अपनी कला का विकास कर रोजगार के अवसर स्वयं निर्माण कर लेता है।  हिंदी के विकास के लिए पूना कॉलेज हर संभव प्रयास करता है। हिंदी भाषा एवं साहित्य के विकास के लिए जो भी कार्य कर रहे है उनकी सहायता के लिए हम सदैव तत्पर है।”

        श्री प्रभु चौधरी, सचिव, राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना, उज्जैन ने सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में हिंदी में उपलब्ध अवसरों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर मेजर एस के मिश्रा, श्वेता मिश्रा, मीनाक्षी भालेराव, भावना गुप्ता, आरती देशपांडे, डॉ. अहमद शमशाद, डॉ. मुख्तार शेख, डॉ. अबरार अहमद, डॉ. जावेद अख्तर,   डॉ. शाहिद अंसारी उपस्थित थे।  

        हिंदी विभागाध्यक्ष सब लेफ्टनेंट डॉ. मोहम्मद शाकिर शेख ने सभी उपस्थितों का स्वागत किया। डॉ. बाबा शेख ने कार्यक्रम का संचालन तथा उपप्राचार्य मोइनूद्दीन खान ने उपस्थितों का आभार व्यक्त किया। समारोह को सफल बनाने के लिए निर्मल,फातेमा, शिबा, इमरान, अफरीद, अयान आदि ने परिश्रम लिया।

 

डॉ. आफताब अनवर शेख

प्राचार्य

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

25 मार्च 2023 - इंद्रधनुष कवि सम्मेलन

पूना कॉलेज हिंदी विभाग , आय क्यू ए सी तथा प्रतिभा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कवि सम्मेलन इंद्रधनुष्य दि. 25   मार्च 2023   शाम...